आप अखबार में आए दिन एटीएम फ्रॉड से जुड़ी खबरें पढ़ते हैं तो संभव है कि आप मन ही मन में डर जाते हों। यह सही है कि आज के डिजिटल वर्ल्ड ने हमारी जिन्दगी आसान बना दी है लेकिन इसके साथ ही फ्रॉड की आशंका भी कई गुना बढ़ गई है। कई बार तो पूरे का पूरा अकाउंट खाली हो जाने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में आपको बहुत अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी इस संबंध में एक ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है। 'प्रोटेक्ट योर पिन, प्रोटेक्ट योर मनी' शीर्षक से किए गए ट्वीट में एसबीआई ने नौ बातों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है।
आइए जानते हैं आपको किन नौ बातों का ख्याल रखना चाहिएः
1. एटीएम या पीओएस मशीन पर ATM/ Debit/ Credit Card के इस्तेमाल के समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें।
2. अपने कार्ड की जानकारी या पिन या ओटीपी किसी से भी साझा ना करें।
3. कार्ड के पिछले हिस्से में पिन ना लिखें। इसके अलावा घर में भी पिन से जुड़े पुराने डॉक्यूमेंट को नष्ट कर दें।
4. आपके कार्ड या पिन से जुड़े विवरण को लेकर आए किसी भी तरह के फोन कॉल, मैसेज या ईमेल का कोई जवाब ना दें।
5. अपने जन्मदिन, फोन नंबर या कार्ड के नंबर को पिन ना बनाएं।
6. लेनदेन की रसीद को नष्ट करना ना भूलें।
7. लेनदेन करने से पहले स्पाई कैमरों पर ध्यान दें।
8. एटीएम या पीओएस पर कार्ड के इस्तेमाल के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कीबोर्ड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग इत्यादि ना हो।
9. ट्रांजैक्शन अलर्ट की सुविधा का इस्तेमाल जरूर करें।

No comments:
Post a Comment