जालंधर(विशाल): थाना तीन के अंतर्गत आते क्षेत्र पुरिया मुहल्ले में शाम करीब 6 बजे ट्यूशन से घर लौटते समय बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया मिली जानकारी अनुसार लक्ष्य उप्पल पुत्र बोहित उप्पल को ट्यूशन से घर लौट रहा था वही रास्ते में पुरिया मोहल्ले में घर में रखे हुए पिटबुल कुत्ते ने उसे काट लिया कुते ने बच्चे को काफी देर तक नही छोड़ा तो आसपास के लोगो ने बच्चे को बचाने हेतू कुते पर कई वार किये लेकिन कुते की पकड़ इतनी जबरदस्त थी कि वह उसे छुड़ाने में न कामयाब रहे वही आपको बता दें कि इस बच्चे को बचाने हेतु पड़ोसी महिला ने बहादुरी दिखाई और कुते के मुँह में हाथ डालकर इस बच्चे को छुड़ाया लिया, आपको बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंच गई, बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज करवाया जा रहा है। वही थाना तीन में इसकी शिकायत दर्ज करवाने हेतु परिवार के सदस्य पहुंचे हुए है।
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
aad
अपना पैन कार्ड अब घर बैठे बनवाएं!
पैन कार्ड बनवाना और अपडेट कराना कभी इतना आसान नहीं था।
भरोसेमंद सेवा, बिना किसी झंझट के।
Current Affairs
📰 करंट अफेयर्स से जुड़ी ताज़ा पोस्ट
add
पासपोर्ट बनवाएं और अपडेट कराएं
अब पासपोर्ट सेवाएं घर बैठे!
नया पासपोर्ट, नवीनीकरण या अपडेट
सब कुछ आसान और भरोसेमंद तरीके से।
Tech
💻 टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताज़ा पोस्ट
add
कार और बाइक इंश्योरेंस कराएं!
अब अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस बनवाएं या रिन्यू कराएं
वो भी घर बैठे!
तेज़, आसान और भरोसेमंद सेवा।

No comments:
Post a Comment