SBI फ्री में देता है अपने ग्राहकों को ये सर्विस, आप घर बैठ कर उठा सकते हैं इन सर्विस का फायदा: अधिक जानकारी को पूरी खबर पढ़े - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

SBI फ्री में देता है अपने ग्राहकों को ये सर्विस, आप घर बैठ कर उठा सकते हैं इन सर्विस का फायदा: अधिक जानकारी को पूरी खबर पढ़े

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखता है. इसीलिए लगातार अपनी सर्विस को बेहतर बना रहा है. हम आपको आज SBI की एक बिल्कुल मुफ्त सर्विस की जानकारी दे रहे हैं. जिसका फायदा उठाकर आप घरे बैठें अपने बैंक से जुड़े कई बड़े काम निपटा सकते हैं. आइए जानें इसके बारे में...
अगर आपका एसबीआई बैंक में बचत खाता है और आपको अपने खाते में बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट की जानकारी लेनी है तो इसके लिए आपको नेट बैंकिंग या एटीएम की जरुरत नहीं पड़ेगी.

एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस (SBI Quick Missed Call Banking - Personal Banking) है.  इसकी मदद से बैंक ग्राहक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से उपरोक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा और बैंक रिकॉर्ड में उसे अपडेट कराते रहना होगा.
खास बात ये है कि इस सेवा की मदद से बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट के साथ ही एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट, होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट आदि की जानकारी भी हासिल की जा सकती है. हालांकि एसबीआई क्विक की मदद से किसी तरह की वित्तीय ट्रांजैक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी.

आइए जानें SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में...
SBI क्विक एक मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा (Sbi Quick Missed Call Banking - Personal Banking) है, जो खाते और अन्य बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारी अपने ग्राहक को देती है. खाताधारक संबंधित फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर SBI क्विक सेवा का उपयोग कर सकते हैं.

SBI क्विक, किसी भी जानकारी जैसे SBI मिनी स्टेटमेंट या SBI बैलेंस इनक्वायरी को प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एक फ्री मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा है. ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल देकर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस सेवा के रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ता को REG <Space>Account number के मैसेज को 09223488888 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से भेजना होगा. इसके बाद उपभोक्ता को कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. कन्फर्मेशन मैसेज आने के बाद सेवा का लाभ लिया जा सकता है.

इस सर्विस में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उपभोक्ता बैलेंस संबंधी जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, एसबीआई चेक बुक, एसबीआई ई-स्टेटमेंट (6 माह तक की), एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आदि की जानकारी हासिल की जा सकती है.

ऐसे करें SBI क्विक सर्विस (Sbi Quick Missed Call Banking - Personal Banking) का इस्तेमाल...

(1) बैलेंस इंक्वायरी – अकाउंट बैलेंस जानने के लिए, 09223766666 पर मिस्ड कॉल दें या “BAL” SMS लिखकर भेजे
(2) मिनी स्टेटमेंट – 09223866666 पर मिस्ड कॉल देकर या “MSTMT” को 09223866666 पर भेजकर आप पिछले पांच ट्रांजेक्शन के साथ मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
(3) चेक बुक रिक्वेस्ट  खाताधारक 09223588888 पर ‘CHQREQ’ संदेश भेजकर या उस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एक नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकता है. खाताधारक को 6 अंकों की संख्या के साथ बैंक से एक SMS प्राप्त होगा. कन्फर्म करने के लिए, खाता धारक को 09223588888 पर “CHQACC <space> Y <space> 6 अंकीय नंबर” SMS करना होगा.
(4) SBI ई-स्टेटमेंट – खाताधारक अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर पिछले अपने बैंक अकाउंट की 6 महीनों की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं| ईमेल में पासवर्ड सुरक्षित PDF फाइल भेजी जाती है| मिस्ड कॉल दें या “ESTMT <स्पेस> अकाउंट नम्बर <स्पेस> <4 अंकों का कोड >” 09223588888 पर भेजें.
(5)  एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट – मिस्ड कॉल देकर या SMS भेजकर एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. “ELI<स्पेस>अकाउंट नम्बर<स्पेस> <4 डिजिट कोड> को 09223588888 पर भेजें.
(6) होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट – मिस्ड कॉल देकर या SMS भेजकर होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. “HLI<स्पेस>अकाउंट नम्बर<स्पेस> <4 डिजिट कोड> को 09223588888 पर भेजें.

ऐसे करें SBI Quick सर्विस का इस्तेमाल
>> SBI Quick को 3 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा. पहला तरीका ये है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्री-डिफाइंड कीवर्ड्स को प्री-डिफाइंड मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी.
>> इसके अलावा यदि आप एंड्रॉयड, iOS या ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो एसबीआई क्विक एप डाउनलोड की जा सकती है, जहां से भी यह सेवा इस्तेमाल की जा सकती है.
>> तीसरा तरीका ये है कि एसबीआई उपभोक्ता SBI Anywhere एप का इस्तेमाल करें, जिसमें SBI Quick की सुविधाएं भी मिलेंगी.
>> खास बात ये है कि इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ेगी और सिर्फ एसएमएस या मिस्ड कॉल की मदद से बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट हासिल की जा सकेगी.

No comments:

Post a Comment

aad

अपना पैन कार्ड अब घर बैठे बनवाएं!

पैन कार्ड बनवाना और अपडेट कराना कभी इतना आसान नहीं था।
भरोसेमंद सेवा, बिना किसी झंझट के।

Current Affairs

📰 करंट अफेयर्स से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

add

पासपोर्ट बनवाएं और अपडेट कराएं

अब पासपोर्ट सेवाएं घर बैठे!
नया पासपोर्ट, नवीनीकरण या अपडेट
सब कुछ आसान और भरोसेमंद तरीके से।

Tech

💻 टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

add

कार और बाइक इंश्योरेंस कराएं!

अब अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस बनवाएं या रिन्यू कराएं
वो भी घर बैठे!
तेज़, आसान और भरोसेमंद सेवा।

Health

🩺 हेल्थ से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Auto

🚗 ऑटो से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Religion

🕉️ धर्म से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Business Idea

💼 बिज़नेस आइडियाज़ से जुड़ी पोस्ट

Food Recipes

🍽️ फूड रेसिपीज़ से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Trending

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages