श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान में रुद्रसेना संगठन के द्वारा दी गई धनराशि - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान में रुद्रसेना संगठन के द्वारा दी गई धनराशि


जालंधर, रुद्रसेना संगठन द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या निर्माण के लिए 1.25 लाख रुपये का योगदान दिया गया, समर्पण राशि का चेक श्री राम मंदिर निर्माण कमेटी और संघ पदाधिकारियों को सौंपा गया, रुद्रसेना की तरफ से दयाल वर्मा ने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण पूरे देशवासियों के लिए खुशी देने वाला है और सभी को इस खुशी में बढ़ चढ़कर शामिल होना चाहिए, रुद्रसेना की पूरी टीम ने मिलकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया है और इस कार्य में रुद्रसेना द्वारा बच्चों, बज़ुर्गों, महिलाओं और समाज के हर वर्ग ने सहयोग किया है रुद्रसेना के अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमे भगवान राम के मंदिर में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह सम्मान और प्रेरणादायक होगा। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय स्यवं सेवक संघ विजय गुलाटी ने रुद्रसेना के इस प्रयास की तारीफ की और संगठन को आगे भी सामाजिक कार्यो के लिए शुभकामनाएं दी। डॉक्टर सतीश शर्मा ने कहा कि रुद्रसेना युवाओ का संगठन जो दिन रात गौ सेवा के लिए तत्पर है और इनके किये गए कार्य युवाओं को सामाजिक और धार्मिक कार्यो के लिए प्रेरित कर रहे है।आने वाले समय मे यही युवाशक्ति देश और धर्म के कार्यो के लिए अग्रणी रहेंगे। इस मौके पर विजय गुलाटी, डॉक्टर सतीश शर्मा, अतुल बजाज, राम नाथ, गुरचरण कपूर, धर्म जागरण से मुरली मनोहर वाधवा, हरजिंदर बडिंग, राघव सहगल, मोहित शर्मा रुद्रसेना संगठन के प्रमुख दयाल वर्मा, दिनेश कुमार, आशीष गौतम, लक्की बेदी, गौरव क्वात्रा, मनोज दुग्गल, अजय सहगल, एडवोकेट विकास भारद्वाज, प्रतीक वाधवा , राहुल मुरगयी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages