जालंधर, श्री गुरु रविदास जी का 644वा प्रकाश पर्व 27 फरवरी यानि की कल बहुत धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है, प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज जालंधर महानगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, श्री गुरु रविदास जी के जयघोषो से गूंज उठा जालंधर महानगर, नवयुवक सभा बस्ती दानिशमंदा के द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और शोभायात्रा में आए भक्तों के लिए लंगर भी लगवाया गया, इस अबसर जालंधर महानगर सह संघचालक विजय गुलाटी जी विशेष रूप से उपस्तिथ हुए, विजय गुलाटी जी ने सभी भक्तो को और ईलाका निवासियों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी, उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु रविदास जी की दी शिक्षाओ को जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सार्थक बना सकते है, इस अबसर पर रमन घई, हिमांशु ढींगरा, अशोक सलारिया, विक्रम, डा. विन्नी, सतपाल, पवन घई, धीरज घई, साहिल शर्मा, सागर वर्मा, दीपक मेहरा, शिव, राजवीर गिल, इंद्रजीत, विजय अली, इमी थापा, राहुल, अखिल, मनप्रीत, अजय, मान, पवन अली, अनिल कुमार, प्रिंस, चंदन महाजन, हनी सिंघला, राजीव भंडारी, संजू, आकाश हंस, गुरमीत हंस, साहिल, विशाल जैन, नविन, गौतम, गौरव कवात्रा,अजय, पवन, राजीव लूथरा, अतुल नागपाल आदि मौजूद थे.
जालंधर, श्री गुरु रविदास जी का 644वा प्रकाश पर्व 27 फरवरी यानि की कल बहुत धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है, प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज जालंधर महानगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, श्री गुरु रविदास जी के जयघोषो से गूंज उठा जालंधर महानगर, नवयुवक सभा बस्ती दानिशमंदा के द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और शोभायात्रा में आए भक्तों के लिए लंगर भी लगवाया गया, इस अबसर जालंधर महानगर सह संघचालक विजय गुलाटी जी विशेष रूप से उपस्तिथ हुए, विजय गुलाटी जी ने सभी भक्तो को और ईलाका निवासियों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी, उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु रविदास जी की दी शिक्षाओ को जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सार्थक बना सकते है, इस अबसर पर रमन घई, हिमांशु ढींगरा, अशोक सलारिया, विक्रम, डा. विन्नी, सतपाल, पवन घई, धीरज घई, साहिल शर्मा, सागर वर्मा, दीपक मेहरा, शिव, राजवीर गिल, इंद्रजीत, विजय अली, इमी थापा, राहुल, अखिल, मनप्रीत, अजय, मान, पवन अली, अनिल कुमार, प्रिंस, चंदन महाजन, हनी सिंघला, राजीव भंडारी, संजू, आकाश हंस, गुरमीत हंस, साहिल, विशाल जैन, नविन, गौतम, गौरव कवात्रा,अजय, पवन, राजीव लूथरा, अतुल नागपाल आदि मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment