जालंधर: वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा राशन वितरण समारोह करवाया गया। यह कार्यक्रम सोसाइटी के प्रधान अक्षवंत खोसला, स्टेट सेक्रेटरी यश पहलवान की अध्यक्षता में किया गया। इस में जरूरत मंदो को राशन वितरण किया गया। वही अक्षवंत खोसला ने कहा कि हमे निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा करनी चाहिए उन्होंने कहा की सच्चे मन से की जाने वाली सेवा ही समाज का कल्याण कर सकती है। हर व्यक्ति की अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है, की वह अपने परिवार की तरह हीं अपने समाज के लिए सोच-विचार करें तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करे ओर समाज सेवा को एक जिम्मेवारी के साथ निभाये। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान अक्षवंत खोसला, स्टेट सेक्रेटरी यश पहलवान, सोनू, रजनी बाला, सूरज प्रकाश, लाडी ऐडवोकेट, ऐडवोकेट मोहित शर्मा, युवराज ऐडवोकेट, पारस शर्मा बिलू, प्रिंस शर्मा, कुलदीप भोला, रविंदर शर्मा, अशोक भील, सहयोगी डा. विमल शर्मा, संजीव शर्मा, मोन्टू शिवसेना, प्रो. कमलजीत सिंह, संजीव टीटू, रोहित जोशी, जोगिन्द्र सिक्का, ऐडवोकेट गोल्डी, जगदीश मित्र भट्टी आदि ने शिरकत की।
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
aad
अपना पैन कार्ड अब घर बैठे बनवाएं!
पैन कार्ड बनवाना और अपडेट कराना कभी इतना आसान नहीं था।
भरोसेमंद सेवा, बिना किसी झंझट के।
job
💼 नवीनतम जॉब पोस्ट
add
पासपोर्ट बनवाएं और अपडेट कराएं
अब पासपोर्ट सेवाएं घर बैठे!
नया पासपोर्ट, नवीनीकरण या अपडेट
सब कुछ आसान और भरोसेमंद तरीके से।
Current Affairs
📰 करंट अफेयर्स से जुड़ी ताज़ा पोस्ट
add
कार और बाइक इंश्योरेंस कराएं!
अब अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस बनवाएं या रिन्यू कराएं
वो भी घर बैठे!
तेज़, आसान और भरोसेमंद सेवा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें