रामामंडी में वीरवार सुबह बीएसएफ के बर्खास्त जवान ने अपने कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान हरदीप शर्मा उर्फ बब्बू (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह का कहना है कि हरदीप की मौत कनपटी पर गोली लगने से हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये सुसाइड का केस लग रहा है बाकी जांच जारी है। बताया जा रहा है कि हरदीप शर्मा को बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह परेशान रहने लग गया था।
जिस समय गोली चली, हरदीप शर्मा अपने कमरे में अकेला ही था। उसकी पत्नी और बेटा अलग कमरे में थे। गोली आवाज सुनकर वे हरदीप के कमरे में गए तो वहां उसे तड़पते पाया। कुछ ही देर में हरदीप की मौत हो गई और घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment