वार्ड 17 के अन्तर्गत आते कमल विहार में गत दिनों विधायक द्वारा सड़कें बनवाने के लिए उद्घाटन किया गया। लोगों के सुविधा देने के जगह असुविधा देने का काम ठेकेदार ने शुरू कर दिया। टैंडर की शर्तों के मुताबिक पुरानी बनी हुई सड़कों पर ही 4 एम.एम. मोटी लेयर बिछाने की बात कही गई है, पर वहां के इलाका निवासीयों को यह बात कतई मन्जूर नहीं है। इलाका निवासीयों के मुताबिक उनके घर सड़क से नीचे हो जाएँगे। इस बात को लेकर गत दिनों इलाका निवासी मौजूदा विधायक राजिन्द्र बेरी के पास गए। विधायक द्वारा मौके पर जाकर बात को गोलमोल कर दिया गया। इसके प्रतिशोध में इलाका निवासी वार्ड 17 पार्षद शैली खन्ना के पास गए। जब पार्षद शैली खन्ना इलाका निवासीयों के साथ वहां गए। तो उन्होंने देखा का वहां पर सारे ऐरिया में जगह-जगह पर रोड गली बनाने के लिए खड्डे बना दिए गए जोकि पिछले एक महीने से किसी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हैं। अच्छा तो यह होता कि खड्डा खोदने के साथ ही वहां पर रोड गली बना दी जाती। आज अगर बरसात हो जाए तो सारा पानी लोगों के मकानों की नींव में चला जायेगा। जिसे लेकर इलाका निवासीयों के मन में बड़ा रोष बना हुआ है। इलाका निवासीयों ने पार्षद शैली खन्ना से कहा कि हमें इस सड़क बनने से फायदा तो कुछ नहीं होगा उल्टा नुकसान होगा क्योंकि हमारे घर सड़क से नीचे हो जाएंगे और सड़कें ऊंची हो जायेगी। इस मौके पर इलाका निवासीयों ने पार्षद को मांग पत्र देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। पार्षद ने इलाका निवासीयों को विश्वास दिलाया कि वह इस सम्बन्धी उच्च अधिकारीयों से बात करेगें और उनसे आग्रह करेगें, कि इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए ताकि इलाका निवासीयों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर हेमन्त, माखन सिंह, इकबाल सिंह, विजय, अनिल धीर, इन्द्रजीत कौर, इकबाल कौर, बृजबाला, मन्दिर कौर, मधु आदि मौजूद थे।
वार्ड 17 के अन्तर्गत आते कमल विहार में गत दिनों विधायक द्वारा सड़कें बनवाने के लिए उद्घाटन किया गया। लोगों के सुविधा देने के जगह असुविधा देने का काम ठेकेदार ने शुरू कर दिया। टैंडर की शर्तों के मुताबिक पुरानी बनी हुई सड़कों पर ही 4 एम.एम. मोटी लेयर बिछाने की बात कही गई है, पर वहां के इलाका निवासीयों को यह बात कतई मन्जूर नहीं है। इलाका निवासीयों के मुताबिक उनके घर सड़क से नीचे हो जाएँगे। इस बात को लेकर गत दिनों इलाका निवासी मौजूदा विधायक राजिन्द्र बेरी के पास गए। विधायक द्वारा मौके पर जाकर बात को गोलमोल कर दिया गया। इसके प्रतिशोध में इलाका निवासी वार्ड 17 पार्षद शैली खन्ना के पास गए। जब पार्षद शैली खन्ना इलाका निवासीयों के साथ वहां गए। तो उन्होंने देखा का वहां पर सारे ऐरिया में जगह-जगह पर रोड गली बनाने के लिए खड्डे बना दिए गए जोकि पिछले एक महीने से किसी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हैं। अच्छा तो यह होता कि खड्डा खोदने के साथ ही वहां पर रोड गली बना दी जाती। आज अगर बरसात हो जाए तो सारा पानी लोगों के मकानों की नींव में चला जायेगा। जिसे लेकर इलाका निवासीयों के मन में बड़ा रोष बना हुआ है। इलाका निवासीयों ने पार्षद शैली खन्ना से कहा कि हमें इस सड़क बनने से फायदा तो कुछ नहीं होगा उल्टा नुकसान होगा क्योंकि हमारे घर सड़क से नीचे हो जाएंगे और सड़कें ऊंची हो जायेगी। इस मौके पर इलाका निवासीयों ने पार्षद को मांग पत्र देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। पार्षद ने इलाका निवासीयों को विश्वास दिलाया कि वह इस सम्बन्धी उच्च अधिकारीयों से बात करेगें और उनसे आग्रह करेगें, कि इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए ताकि इलाका निवासीयों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर हेमन्त, माखन सिंह, इकबाल सिंह, विजय, अनिल धीर, इन्द्रजीत कौर, इकबाल कौर, बृजबाला, मन्दिर कौर, मधु आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment