जालंधर: श्री गुरु रविदास जी का 645वा प्रकाश पर्व 16 फरवरी यानि की कल बहुत धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है, प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज जालंधर महानगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, श्री गुरु रविदास जी के जयघोषो से गूंज उठा जालंधर महानगर, बजरंग दल और नवयुवक सभा बस्ती दानिशमंदा के द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और शोभायात्रा में आए भक्तों के लिए लंगर भी लगवाया गया, इस अबसर सभा के सदस्यों ने सभी भक्तो को और ईलाका निवासियों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी और कहा कि हमें श्री गुरु रविदास जी की दी शिक्षाओ को जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सार्थक बना सकते है, इस अबसर पर बजरंग दल संयोजक राजबीर ठाकुर और बजरंग दल के पूर्व सह संयोजक इंदरजीत झा, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख साहिल शर्मा, बजरंग दल मिलन प्रमुख धीरज घई, महावीर सेवा दल से हितेश चोपड़ा, बबलू, सागर वर्मा, अन्य कार्यकता मौजूद थे।
जालंधर: श्री गुरु रविदास जी का 645वा प्रकाश पर्व 16 फरवरी यानि की कल बहुत धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है, प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज जालंधर महानगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, श्री गुरु रविदास जी के जयघोषो से गूंज उठा जालंधर महानगर, बजरंग दल और नवयुवक सभा बस्ती दानिशमंदा के द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और शोभायात्रा में आए भक्तों के लिए लंगर भी लगवाया गया, इस अबसर सभा के सदस्यों ने सभी भक्तो को और ईलाका निवासियों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी और कहा कि हमें श्री गुरु रविदास जी की दी शिक्षाओ को जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सार्थक बना सकते है, इस अबसर पर बजरंग दल संयोजक राजबीर ठाकुर और बजरंग दल के पूर्व सह संयोजक इंदरजीत झा, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख साहिल शर्मा, बजरंग दल मिलन प्रमुख धीरज घई, महावीर सेवा दल से हितेश चोपड़ा, बबलू, सागर वर्मा, अन्य कार्यकता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment