जालंधर: आज 14 अगस्त 2022 को सतगुरु कबीर पार्क से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आजादी के 75वें वर्ष को पूरा होने पर देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज गढ़ा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से सेठ राम चंद मेमोरियल स्कूल और आर्या मॉडल स्कूल प्रबंधक कमेटी, अध्यापक साहिबान और बच्चों का विशेष सहयोग रहा, स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाथों में झंडा फहराते हुए वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए बच्चों के प्रति झंडे का सम्मान और जोश देखते ही बनता था, बच्चों के देशभक्ति के नारे सुनते ही लोग घरों से बाहर आकर तिरंगे का सम्मान और बच्चों का स्वागत करने लगे स्थानीय गढ़ा क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने तरीके से झंडे के प्रति आदर दिखाया और सलामी दी स्कूल के बच्चों की तिरंगा यात्रा जिधर से भी निकली वहां देशभक्ति की भावना का माहौल छा गया। ईलाका निवासियों ने पुष्प वर्षा कर और कई प्रकार के लंगर लगाकर इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा में नन्द लाल भगत, जय माँ वैष्णो भगत सभा, शर्मा मेडिकल स्टोर द्वारा पुष्प वर्ष कर और लंगर लगाकर भव्य स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा सतगुरु कबीर पार्क से शुरू होकर, बाबा दीप सिंह चौंक, भगवान बाल्मीकि चौंक, गुरु रविदास चौंक, सतगुरु कबीर चौंक, बाबा जीवन सिंह चौंक, फघु मोहल्ला, गुरु नानक चौंक, फगवाडी मोहल्ला, रतन नगर चौंक, स्वामी दया नन्द चौंक से होंते हुए माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस यात्रा में विशेष रूप से किरपाल पाली, शशि भगत, दीपक भगत, नीटू भगत, शंटी भगत, रोहित सिधु, अमृत पॉल सिंह, इत्यादी उपस्थित रहे। इस अवसर पर SHO पुलिस स्टेशन नबंर 7 एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।
जालंधर: आज 14 अगस्त 2022 को सतगुरु कबीर पार्क से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आजादी के 75वें वर्ष को पूरा होने पर देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज गढ़ा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से सेठ राम चंद मेमोरियल स्कूल और आर्या मॉडल स्कूल प्रबंधक कमेटी, अध्यापक साहिबान और बच्चों का विशेष सहयोग रहा, स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाथों में झंडा फहराते हुए वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए बच्चों के प्रति झंडे का सम्मान और जोश देखते ही बनता था, बच्चों के देशभक्ति के नारे सुनते ही लोग घरों से बाहर आकर तिरंगे का सम्मान और बच्चों का स्वागत करने लगे स्थानीय गढ़ा क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने तरीके से झंडे के प्रति आदर दिखाया और सलामी दी स्कूल के बच्चों की तिरंगा यात्रा जिधर से भी निकली वहां देशभक्ति की भावना का माहौल छा गया। ईलाका निवासियों ने पुष्प वर्षा कर और कई प्रकार के लंगर लगाकर इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा में नन्द लाल भगत, जय माँ वैष्णो भगत सभा, शर्मा मेडिकल स्टोर द्वारा पुष्प वर्ष कर और लंगर लगाकर भव्य स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा सतगुरु कबीर पार्क से शुरू होकर, बाबा दीप सिंह चौंक, भगवान बाल्मीकि चौंक, गुरु रविदास चौंक, सतगुरु कबीर चौंक, बाबा जीवन सिंह चौंक, फघु मोहल्ला, गुरु नानक चौंक, फगवाडी मोहल्ला, रतन नगर चौंक, स्वामी दया नन्द चौंक से होंते हुए माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस यात्रा में विशेष रूप से किरपाल पाली, शशि भगत, दीपक भगत, नीटू भगत, शंटी भगत, रोहित सिधु, अमृत पॉल सिंह, इत्यादी उपस्थित रहे। इस अवसर पर SHO पुलिस स्टेशन नबंर 7 एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment