जालंधर, बंद रेलबे फाटक के निचे से दोपहिया वाहन लेकर गुजरना अब महंगा पड़ सकता है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। ऐसे में फाटक के नीचे से वाहन गुजारते हुए आरपीएफ के हाथों पकड़े गए तो दो हजार रुपये तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। आरपीएफ ने गुरु नानकपुरा फाटक के नीचे से दोपहिया वाहन निकालने वाले 11 लोगों से दो हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला।
एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि फाटक बंद होने पर वाहन चालक ट्रेन के नजदीक आने पर भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में कई हादसे भी हो चुके हैं। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था। उसके तहत ही अब दोपहिया वाहन लेकर गुजरने वाले 11 लोगों से दो हजार के हिसाब से जुर्माना किया गया। जुर्माने की राशि छह जनवरी तक जमा कराने का समय दिया गया है। इसी तरह रेल लाइन क्रॉस करने व सामान बेचने वाले दस लोगों से भी जुर्माना वसूला गया।

No comments:
Post a Comment