जालंधर:- नए साल में पांच मरले के सिंगल स्टोरी मकान के मालिकों को पानी पहले की तरह मुफ्त मिल सकता है। हालांकि इसके लिए शर्त होगी कि वे केवल महीने में 10 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल करेंगे। अगर पानी खपत बढ़ाती है तो पानी और सीवरेज के 150 रुपये फिक्स और जितना पानी खपत करेंगे उसका तय दरों पर बिल देना होगा।
पांच मरले के सिंगल स्टोरी मकानों के लिए यह भी तय किया गया है कि उन्हें तभी छूट मिलेगी अगर वह छह महीने के अंदर मीटर लगा लेते हैं। अगर छह महीने में मीटर नहीं लगाते हैं तो अगले तीन महीनों के लिए उन्हें पानी और सीवरेज का 100 रुपये महीना देना होगा। अगर अगले तीन महीने में भी मीटर नहीं लगता है तो फिक्स चार्जेस प्रति महीना 300 रुपये लगेंगे। खपत का बिल भी वसूला जाएगा।
नई दरों
के सुझाव
* पांच मरले से कम के डबल स्टोरी मकानों
के लिए पानी और सीवरेज का फिक्स चार्ज 150 रुपये
महीना।
* मीटर न लगने तक पांच से 10 मरला मकान के 350 रुपये
* 10 से 20 मरले के
लिए 500 रुपये महीना।
* 20 मरले से ऊपर के मकानों के लिए फिक्स
चार्ज 1000 रुपये महीना।
खपत के अनुसार चार्ज
* 10000 लीटर से
कम के लिए दो रुपये प्रति हजार लीटर।
* 10 से 20 हजार लीटर
के लिए 6 रुपए प्रति हजार लीटर।
* 20 से 40 हजार लीटर की खपत का रेट आठ रुपये
प्रति हजार लीटर
* 40 हजार लीटर
से ऊपर की खपत का रेट 10 रुपये प्रति हजार लीटर के हिसाब से बिल
आएगा।

No comments:
Post a Comment