चंडीगढ़- चंडीगढ़ के सेक्टर 41 में 22 वर्षीय छात्रा की गला काट कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-41 के सरकारी क्वार्टर में रहने वाली अंजलि नाम की छात्रा के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। मृतक अंजलि अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। आज सुबह करीब 10 बजे पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतक अंजलि का मामा हत्यारा है, जो फरार बताया जा रहा है। आरोपी लंबे समय से अपनी बहन के घर में रह रहा था और घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। आरोपी ने मृतक की हत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
मां और भाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल भेजा। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। बच्ची की हत्या के आरोपी मामा का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। जानकारी के मुताबिक उसके खिलाफ उसकी पत्नी की हत्या का मामला भी दर्ज है।
No comments:
Post a Comment