पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े पांच लोगों को राजस्थान के टोंक और जयपुर से गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। इस गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब के DGP गौरव यादव ने साझा की।
DGP ने बताया कि ये आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे बीकेआई के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के इशारे पर काम कर रहा था। इनके संपर्क में विदेश में बैठे मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर थे।
गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर निवासी रितिक नरोलिया, कपूरथला के सोनू उर्फ काली और तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कुछ खाली खोल बरामद किए हैं।
DGP गौरव यादव ने बताया कि इस ग्रुप ने 7 अगस्त को SBS नगर में एक शराब के ठेके पर ग्रेनेड हमला किया था और स्वतंत्रता दिवस से पहले और हमलों की योजना बना रहे थे। पुलिस की मुस्तैदी से ये साजिशें नाकाम हो गईं।
CI जालंधर के AIG नवजोत माहल ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद पुलिस टीम ने राजस्थान में दबिश देकर पांचों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सोनू उर्फ काली ने पकड़े जाने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें वह जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में नवांशहर के सिटी थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
No comments:
Post a Comment