- MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें



हनुमान श्रीरामजी के सेवक थे या माता सीताजी के?

 एक दिन की बात है कि श्रीरामचंद्रजी और सीताजी बैठे हुये थे और आपस में बाते हो रही थें, हनुमानजी की चर्चा छिड़ी तो श्रीरामजी ने कहा- हनुमान मेरा बड़ा भक्त है, सीताजी बोली- अरे वाह! आपने यह कैसे जाना? वह तो मेरा भक्त है, श्रीरामजी कहा- आपको अभी क्या मालूम? मुझसे बढ़कर वह किसी को नही मानता।

सीताजी मुस्काई और बोली- आप धोखे में है, वह जितना मुझे मानता है उतना किसी को नही, श्रीरामजी बोले- तो इसमें झगड़ने की कौन सी बात है? उन्ही से पूछ लिया जाये, सीताजी ने कहा- आज जब वह वे आयेंगे तब मैं एक चीज माँगूँगी, उसी समय आप भी कोई चीज माँग मांगियेगा, जिसकी चीज पहले आ जाये उसकी ही जीत हो जायेगी, श्रीरामजी ने कहा- सीताजी की बात का समर्थन किया।

कुछ समय पश्चात हनुमानजी भी वहाँ पहुँच गये, श्रीरामजी और माता जानकी ने प्रसन्न्ता से उनका स्वागत किया, हनुमानजी एक हाथ से श्रीरामजी और दूसरे से सीताजी के पैर दबाने लगे, सीताजी श्रीरामजी की और देखकर इशारा किया, भगवान बोले- हनुमान! तुम, मेरे भक्त हो न? हनुमानजी पहले तो घबरा गये किन्तु विचार किया कि आज दाल में कुछ काला है, वे बहुत ही बुद्धिमान जो ठहरे, सोचकर बोले - क्या पूछा? आपका भक्त, यानि राम का भक्त? नही मैं राम का भक्त नही हूँ।

सीताजी ने समझा कि मेरी विजय हो गयी, हनुमान मेरा भक्त है, उन्होंने हँसते हुयें श्रीरामजी की और देखा, श्रीरामजी शरमाकर अपना पैर हटा लेते है, हनुमानजी ने उनका पैर छोड़ दिया, तब सीताजी ने पूछा- ,तुम तो मेरे भक्त हो हनुमान, हनुमान जी ने कहा- आपका भक्त,  ऊ-हूँ मैं सीता का भक्त नही हूँ, सीताजी आश्चर्य में डूब गई, रामजी हँसने लगे, सीताजी ने भी अपना पैर हटा लिया।

हनुमानजी ने उनका भी पैर छोड़ दिया, और खड़े हो गये, श्रीरामजी और सीताजी दोनों चकित हो गए कि यह न तो श्रीराम भक्त हैं और न श्रीसीताजी का ही फिर किसका भक्त है, श्रीरामजी ने फिर पूछा- तो तुम मेरे भक्त नही हो? हनुमानजी- ऊ-हू सीताजी ने पूछा, मेरे भी भक्त नही हो? इस बार भी हनुमान जी ने ऊ- हू कह दिया ।

श्रीरामजी ने फिर पूछा- तो फिर किस के भक्त हो? इतनी सेवा किसलिए करते हो? यदि तुम किसी ओर के भक्त हो तुम उस के साथ विश्वासघात कर रहे हो, उसकी सेवा न करके हमारी सेवा करते हो? तुम ठीक ठीक बतला दो कि किसके भक्त हो? हनुमानजी ने हँस कर कहा- न मैं श्रीराम और न ही श्रीसीता का ही भक्त हूँ, बल्कि मैं तो 'सिर्फ सीताराम का ही भक्त हूँ, इस उत्तर को सुनकर दोनों ही अत्यंत प्रसन्न हुयें।

श्रीरामजी बोले- हनुमान तुममे जितना बल है, उतनी ही बुद्धि भी है, किन्तु आज बुद्धि नही चलेगी, हमे तो आज फैसला ही करना है, तब सीताजी बोली- हनुमान मुझे बहुत प्यास लगी हैं जरा जल ले ले आओ, हनुमानजी बोले- अभी लाया माता,  इतने में ही श्रीरामजी बोल उठे- हनुमान! बड़ी गर्मी है जल्दी पँखा करो नही तो गर्मी से मैं बेहोश ही हो जाउँगा।

इतना सुनते ही हनुमानजी ठिठक गये कि आज मेरी परीक्षा है- मैं किसकी आज्ञा का पालन करु, और उन्होंने कहा- प्रभु माता के लिए जल ले आउँ फिर आपके लिये पँखा लाकर हवा करूँगा, भगवान कह रहे है बड़ा ही व्याकुल हूँ जल्दी हवा करो, उधर माता सीता के प्यास के मारे होंठ सूखे जारहे है, यह क्या लीला है, आखिर वह सब लीला समझ गये और मुस्कराने लगे।

कुछ देर में हनुमानजी बड़े जोर से बोले- श्री सीतारामजी की जय, यह कहकर वहाँ खड़े खड़े ही अपनी दोनों भुजायें बढाने लगे, तुरन्त ही एक हाथ में जल का गिलास और दूसरे हाथ में पँखा आ गया, श्रीरामजी को पँखा झलने लगे तथा दूसरा हाथ सीताजी की तरफ बढ़ा दिया, जिसमे जल का भरा गिलास था, और सीता-रामजी बड़े प्रसन्न हुये, हनुमानजी का प्रेम देखकर दोनों मग्न हो गये ।

सीताजी ने कहा- बेटा तुम अजर अमर रहो, हनुमानजी ने मस्तक झुका लिया, भगवान ने नेत्र खोलकर हनुमानजी को ह्रदय से लिपटा लिया, हनुमानजी फिर एक हाथ से श्रीरामजी के और दूसरा हाथ सीताजी के चरणों पर रखकर दबाने लगे, ऐसे है हमारे हनुमानजी, न रामजी को नाराज किया और न सीताजी को, श्री हनुमानजी बल और बुद्धि के सागर हैं, हनुमानजी का स्मरण करते हुए भगवान् श्रीरामजी और माता जानकीजी का स्मरण करने से हनुमानजी जल्दी ही प्रसन्न हो जाते है।

जय श्री सियारामजी!
जय हनुमानजी

No comments:

Post a Comment

aad

अपना पैन कार्ड अब घर बैठे बनवाएं!

पैन कार्ड बनवाना और अपडेट कराना कभी इतना आसान नहीं था।
भरोसेमंद सेवा, बिना किसी झंझट के।

Current Affairs

📰 करंट अफेयर्स से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

add

पासपोर्ट बनवाएं और अपडेट कराएं

अब पासपोर्ट सेवाएं घर बैठे!
नया पासपोर्ट, नवीनीकरण या अपडेट
सब कुछ आसान और भरोसेमंद तरीके से।

Tech

💻 टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

add

कार और बाइक इंश्योरेंस कराएं!

अब अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस बनवाएं या रिन्यू कराएं
वो भी घर बैठे!
तेज़, आसान और भरोसेमंद सेवा।

Health

🩺 हेल्थ से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Auto

🚗 ऑटो से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Religion

🕉️ धर्म से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Business Idea

💼 बिज़नेस आइडियाज़ से जुड़ी पोस्ट

Food Recipes

🍽️ फूड रेसिपीज़ से जुड़ी ताज़ा पोस्ट

Trending

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages