एक खबर जिसने आज मुझे मजबूर कर दिया एडिटोरियल लिखने को जिसका शीर्षक है ..
आशा की अंधेरी सांझ
तन्हाई मे दम तोडती " एनआरआई " बेटो की करोडपति माएं !
बीते रविवारको अमेरिका मे रहने वाले इंजीनियर ऋतुराज साहनी लम्बे अरसे बाद अपने घर मुंबई लौटे तो घर पर उनका सामना किसी जीवित परिजन की जगह अपनी मां के कंकाल से हुआ ! बेटे को नही मालुम की उसकी मां आशा साहनी की मौत कब और किन परिस्थिति मे हुई !
आशा साहनी के बुढापे की एक मात्र आशा उनके इकलौते बेटे ने खुद स्वीकार किया की उसकी मां ने आखरी बातचीत कोई सवा साल पहले बीते साल अप्रेल मे हुई थी !
23 अप्रेल 2016 को मां ने ऋतुराज से कहा था कि बेटा अब अकेले नही रह पाती हुं, या तो अपने पास अमेरिका बुला लो या फिर मुझे किसी ओल्डएज होम मे भेज दो ! बेटे ऋतुराज ने आशा साहनी को ढांढस दिया की मां फिक्र ना करें, वह जल्द ही इंडिया आएगा !
डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका मे किसी भारतीय को नौकरी करना और डॉलर कमाना आसान नही रहा, लिहाजा बेटे ने अपने लिहाज से तो जल्दी ही की होगी, वह सवा साल बाद मां से किया वादा पूरा करने इंडिया आया, पर मां के हिसाब से देर हो गई, और इसी बीच ना जाने कब आशा साहनी की मौत हो गई !
रविवार सुबह एयरपोर्ट से घर पहुंचने के बाद ऋतुराज साहनी ने काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी, जब कोई जवाब नही आया तो उन्होने दरवाजा खुलवाने के लिए एक चाबी बनाने वाले की मदद ली, भीतर घुसे तो उन्हे अपनी 63 साल की मां आशा साहनी का कंकाल मिला !
आशा साहनी 10 वें फ्लोर पर बडे से फ्लैट मे अकेले रहती थी, उनके पति की मौत 2013 मे हो चुकी थी ! पुलिस के मुताबिक 10 वें मंजिल पर स्थित दोनो फ्लैट साहनी परिवार के ही है, इसलिए शायद पडोसियों को भी कोई बदबु नही आई ! हांलाकी पुलिस के मुताबिक यह भी हैरानी की बात है कि किसी मेड या पडोसी ने उनके दिखाई न देने पर गौर क्यों नही किया !
बेटे ने अंतिम बार अप्रेल 2016 मे बात होने की जानकारी ऐसे दी मानो वह अपनी मां से कितना रेगुलर टच मे था ! जैसा की बेटे से बातचीत मे आशा ने संकेत भी किया था कि वह इतनी अशक्त हो चुकी है कि उनका अकेले चल फिर पाना और रहना मुश्किल हो गया है !
करोडो डॉलर कमाने वाले बेटे की मां और 12 करोड के दो फ्लैटो की मालकिन आशा साहनी को अंतिम यात्रा तो नसीब नही हुई, इससे भी बडी विडंबना यह हुई जैसा की प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है की संभवतः आशा साहनी की मौत भूख और प्यास के चलते हुई !!
No comments:
Post a Comment