26 दिसंबर 2023 को इंडियन नेवी में एक नया नवेला युद्धपोत यानी बैटलशिप शामिल हो गया जिसका नाम है आईएनएस इंफाल, यह आधुनिक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर विशाखापट्नम क्लास का तीसरा युद्ध पोत है। भारतीय नौसेना अपने प्रोजेक्ट 15 बी के तहत चार डिस्ट्रॉयर बनवा रही है। इनमें से तीन सेवा में शामिल हो चुके हैं। आईएनएस विशाखापटनम, आईएनएस मोरमोगाउ और आईएनएस इंफाल, आईएनएस सूरत नाम का एक और जहाज है जिसका काम अंतिम चरण में है और यह जल्द नौसेना में शामिल हो जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिह नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में आईएस एम फाल की कमिश्निंग मुंबई डॉकयार्ड में की। जो वरशिप पश्चिमी नौसेना कमान में शामिल होगा।
इस वरशिप को बंदरगाह और समुद्र में टेस्टिंग के बाद, 20 अक्टूबर 2023 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया था। आईस इंफाल पहला बैटलशिप है जिसे नॉर्थ ईस्ट के एक शहर का नाम दिया गया है। स्वदेशी तरीके से बनी इस वरशिप की टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी इसमें लगे हथियार और इसका अपना स्ट्रेटेजिक इंपॉर्टेंस है।
No comments:
Post a Comment