जालंधर, कमिश्नरेट पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से पंजाब में चरस की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब पौने दौ किलो चरस बरामद की है। यह गिरोह चरस की स्विफ्ट कार में तस्करी कर रहा था। इसे हिमाचल से सस्ते दाम पर लाकर पंजाब में महंगे दाम पर बेचते थे। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि वे गिरोह के अन्य सदस्यों और उनसे चरस खरीदने वाले अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा सकें।
आपकी जानकारी को बतादें कि सीआईए स्टाफ ने सूचना मिलने पर मॉडल टाउन में डेयरी चौक पर नाके दौरान स्विफ्ट कार (PB08ES4629) को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस पार्टी को देख चालक ने कार को पीछे की ओर घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया और घेर लिया गया। पुलिस ने चीमा नगर के वरुण कुमार, अर्जुन नगर लाडोवाली रोड के मोहित शर्मा और ग्रीन मॉडल टाउन के सिमरनजीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर वरुण के पास से 900 ग्राम, मोहित के पास से 700 ग्राम और सिमरनजीत के पास से 80 ग्राम चरस बरामद हुई।
No comments:
Post a Comment