कोरोना काल में बैंक के ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। बैंक शाखा खोलने और बंद करने के समय में बैंक बदलाव कर रहा है। साथ ही बैंक अब सारे काम नहीं करेंगे, चुनिंदा काम ही करेंगे। इस संबंध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर ही शाखा में जाना जरूरी है। इसके साथ ही ग्राहक 31 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बैंक शाखा पहुंचे। क्योंकि दो बजे के बाद बैंक बंद रहेंगे।
बस यही काम होगा
बैंक शाखा में आने वाले लोगों के लिए फेसमास्क पहनकर आना अनिवार्य है। क्योंकि बिना फेसमास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, एसबीआई द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार बैंक शाखा में केवल नकद जमा, चेक संबंधी कार्य, डिमांड ड्राफ्ट/आरटीजीएस/एनईएफटी, सरकारी चालान संबंधी कार्य ही किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment