कोरोना वायरस का प्रकोप जहां लगातार बढ़ रहा है वहीं इंसानियत भी दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका ताजा उदाहरण जालंधर से सामने आया है, जहां एक एंबुलेंस ने पैसे न होने पर मरीज को सड़क पर उतार दिया।
जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह निवासी फगवाड़ा ने बताया कि उसे पैर के इलाज के लिए न्यू रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें श्रीमान हॉस्पिटल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने को लेकर डॉक्टरों से सारी बातचीत हो चुकी थी। रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह श्रीमान अस्पताल के लिए एंबुलेंस में बैठे तो रास्ते में एंबुलेंस ने 900 रुपये मांगे और पैसे नहीं होने पर विच सडक नामदेव चौक पर उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक सतनाम सिंह करीब 20 मिनट तक सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद पी.सी.आर. कर्मचारियों ने सतनाम के परिवार को सूचना दी तो उसका बेटा कार लेकर वहां आया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैरानी की बात यह है कि कुछ पैसों में एक एंबुलेंस मरीज को रास्ते में ही उतार देती है। इससे साबित होता है कि आज के समय में इंसानियत खत्म होती जा रही है।
No comments:
Post a Comment