केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का दूसरा दिन: जोश, जूनून और जज़्बे से भरपूर रहा दिन - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का दूसरा दिन: जोश, जूनून और जज़्बे से भरपूर रहा दिन

KVS


लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, 16 जुलाई: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) के दूसरे दिन खेल के मैदान पर जोश और जज़्बा देखते ही बना। देशभर के 25 संभागों की बालिकाओं ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।


हैंडबॉल में दिखाई असली ताकत

अंडर-14 बालिका वर्ग में हैदराबाद, गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं अंडर-17 हैंडबॉल मुकाबलों में हैदराबाद, आगरा, जयपुर, रायपुर, पटना, बेंगलुरु, चेन्नई और लखनऊ की बालिकाओं ने दमदार शुरुआत की। इस वर्ग का देहरादून बनाम भोपाल मुकाबला खासा रोमांचक रहा, जो अंततः ड्रा पर समाप्त हुआ।

वॉलीबॉल में दिखा आत्मविश्वास और तालमेल

अंडर-14 वॉलीबॉल में लखनऊ, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई और हैदराबाद संभाग की टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
अंडर-17 वॉलीबॉल में हैदराबाद, पटना, एर्नाकुलम, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, जम्मू, देहरादून और आगरा ने अपनी शुरुआत जीत के साथ की।

खो-खो में पारंपरिक खेल का जलवा

भारत के पारंपरिक खेल खो-खो में भी लड़कियों ने फुर्ती और सूझबूझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अंडर-14 बालिका वर्ग में एर्नाकुलम, भोपाल, पटना, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और जबलपुर ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की।
अंडर-17 में हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की।

प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और आयोजन की सराहना

कार्यक्रम के सफल संचालन की निगरानी के लिए श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त, KVS चंडीगढ़ संभाग ने खुद मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
के.वी. नंबर 1 पठानकोट के प्राचार्य श्री करमबीर सिंह ने खेल आयोजनों की व्यवस्था और गतिविधियों का जायजा लिया।

आगे भी देखने को मिलेंगे और रोमांचक मुकाबले

प्रतियोगिता के आयोजकों ने अब तक के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया और कहा कि आने वाले दिनों में और भी रोमांचक और प्रेरणादायक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

 

Girls Sports



School Championship

Student Athletes

Handball

Youth Sports


No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages