नेल्लोर(आंध्र प्रदेश) नदी के किनारे बने टीले से रेत का उत्खनन चल रहा था, तभी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसके सामने रेत में दबे एक विशाल मंदिर को देखा गया, जो कई साल पुराना बताया जा रहा है। यह मंदिर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में खुदाई के समय देखा गया। यह मंदिर नेल्लोर जिले के पेरुमलापडु गांव में पेन्ना नदी के तट पर उभरा है। यह एक भगवन शिव का मंदिर है जिसे स्थानीय लोग 200 साल पुराना बता रहे हैं। वहीं कुछ इसे सैकड़ों साल पुराना भी बता रहे हैं। इस मंदिर की संरचना ऐतिहासिक नागेश्वर स्वामी मंदिर से मिलती जुलती है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने किया था। वर्तमान में, पुरातत्वविदों के पास इस मंदिर के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं है। वे मौके पर विवरण का अध्ययन करेंगे, फिर मंदिर के सही इतिहास के बारे में जानकारी सामने आएगी।
Post Top Ad
Trending
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Home
Awareness
Religion
नदी के किनारे रेत की खुदाई की जा रही थी, धरातल के निचे अचानक दिखाई दिया भगवन शिव का एक भव्य मंदिर
नदी के किनारे रेत की खुदाई की जा रही थी, धरातल के निचे अचानक दिखाई दिया भगवन शिव का एक भव्य मंदिर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment