भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को एक नए स्तर पर पहुंचाते हुए ऐसी सर्विस शुरू की है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले सोचा होगा। अब कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में ATM मशीनें लगाई जा रही हैं। इसका मतलब यह है कि सफर के दौरान आपके वॉलेट में ज्यादा कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी-जब भी जरूरत हो, आप ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
💸 सफर में कैश की टेंशन खत्म
ट्रैवल करते समय अक्सर अचानक नकद राशि की जरूरत पड़ जाती है और यात्री किसी स्टेशन पर उतरकर एटीएम तलाशने के लिए परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि एटीएम भी आपके साथ सफर करेगा।
रेलवे ने इस सुविधा को फिलहाल ट्रायल बेसिस पर शुरू किया है। महाराष्ट्र में मनमाड से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
यह कदम जहां यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा, वहीं रेलवे के लिए भी यह अतिरिक्त आय (Revenue) का एक नया स्रोत बनेगा।
🚄 सफल रहा तो और ट्रेनों में लगेगा एटीएम
यदि यह ट्रायल सफल रहता है, तो रेलवे इस सुविधा को अन्य प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों में भी लागू करेगा। अगले चरण में जिन ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जा सकती है, उनमें-
· विक्रमशिला एक्सप्रेस
· अमरनाथ एक्सप्रेस
· LTT एक्सप्रेस
· अंग एक्सप्रेस
इस पूरे प्रोजेक्ट को रेलवे ने “ATM ऑन व्हील्स” नाम दिया है।
🔧 मिनी पेंट्री की जगह लगेगा हाई-सेफ्टी ATM
ट्रेनों में एटीएम मशीनें उन मिनी पेंट्री वाले हिस्सों में लगाई जाएँगी जो कोच के आखिरी भाग में होते हैं। पेंट्री को मॉडिफाई करके वहां रबर पैड और नट-बोल्ट्स की मदद से एटीएम सुरक्षित तरीके से फिट किया जाएगा ताकि ट्रेन की हरकत से मशीन पर कोई असर न पड़े।
सुरक्षा के लिए उस जगह पर दो अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguishers) भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा एटीएम को मेटल शटर से कवर किया जाएगा ताकि मशीन पूरी तरह सुरक्षित रहे।
✔ पंचवटी एक्सप्रेस में सुविधा शुरू - यात्रियों में उत्साह
पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू हो चुकी है और रेलवे का मानना है कि यह पहल यात्रियों को काफी पसंद आएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले समय में अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में आप ATM ऑन व्हील्स देख सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें