लुधियाना से जालंधर आ रहे होजरी व्यापारी की फिल्लौर में लुटेरो द्वारा व्यापारी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर और बाहर निकल हवा में गोली चला, गन पॉइंट पर होजरी व्यापारी की कार छीनकर हुए फरार।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बतादें। लुधियाना के हरचरण नगर में रहने वाले मनोज कुमार अपने दोस्त के साथ सुबह तीन बजे सफेद रंग की आर्टिका कार(पीबी10ईवी-2930) में जालंधर की तरफ जा रहे थे, इसी बीच लुटेरे उनके पीछे लग गए और फिल्लौर पहुंचते ही लुटेरो ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे लगा दी। जैसे ही मनोज और उनका दोस्त बाहर निकले तो, लुटेरो के एक साथी ने गोली चला दी, जिससे वह घबरा गया। लुटेरे उनकी कार छीन अपने साथ ले गए। फिल्लौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment