जालंधर, 30 जून: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत जालंधर पुलिस ने एक और बड़ी जीत दर्ज की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर की अगुवाई में कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
🔍 बरामद सामान में शामिल हैं:
-
13.1 किलो हेरोइन
-
5 अवैध .32 बोर पिस्तौल
-
12 जिंदा कारतूस
-
3 मैगजीन
-
3 लग्जरी गाड़ियां
-
₹22,000 की ड्रग मनी
📄 मामला FIR नंबर 122, दिनांक 20.05.2025, थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
👤 तीसरा आरोपी – सुखजीत सिंह उर्फ सुखा (निवासी बिशंबरपुरा, अमृतसर) की गिरफ्तारी 23 जून को की गई। इससे पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए। सुखा पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment