महाराष्ट्र के बारामती (पुणे जिला) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का निधन हो गया। इस हादसे में उनके साथ विमान में सवार चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8:40 बजे मुंबई से बारामती जा रहा एक निजी चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान संतुलन खो बैठा और रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जल गया। विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में अजित पवार के अलावा एक सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो क्रू सदस्य (पायलट और को-पायलट) शामिल थे। प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे तकनीकी खराबी या मौसम से जुड़ी समस्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच अभी जारी है।
बताया जा रहा है कि अजित पवार मुंबई में एक कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के बाद चुनावी कार्यक्रमों के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और मलबे से शवों को बाहर निकाला गया।
इस दुखद घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। पूरे राज्य में शोक की लहर है और राजनीतिक तथा सामाजिक जगत से शोक संवेदनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें