केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। गृह मंत्रालय (MHA) ने इसको लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब NIA इस हमले की गहराई से जांच करेगी और केस को औपचारिक रूप से दर्ज करके जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, NIA की एक टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद थी और हमले के तुरंत बाद घटनास्थल का जायज़ा भी ले चुकी है। वहीं, एजेंसी की फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। जांच के दौरान NIA स्थानीय पुलिस से FIR, केस डायरी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी, ताकि हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब किया जा सके।
No comments:
Post a Comment