यदि आप UPSC, SSC, Railway, Banking, या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK का महत्व आप भली-भांति जानते होंगे। यहाँ हम लेकर आए हैं 20 ऐसे मल्टीपल चॉइस क्विज़ प्रश्न, जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ये प्रश्न न सिर्फ आपके सामान्य ज्ञान को मज़बूत करेंगे।
1. 'मीन काम्फ' किसकी आत्मकथा है?
A) जोसेफ स्टालिन
B) बेनिटो मुसोलिनी
C) एडोल्फ हिटलर ✔️
D) विंस्टन चर्चिल
2. सिगरेट लाइटर से कौन-सी गैस निकलती है?
A) प्रोपेन
B) ब्यूटेन ✔️
C) मिथेन
D) CO₂
3. 'पाकिस्तान' नाम सबसे पहले किसने सुझाया था?
A) जिन्ना
B) इकबाल
C) चौधरी रहमत अली ✔️
D) लियाकत अली
4. 'भारत छोड़ो आंदोलन' कब शुरू हुआ था?
A) 1930
B) 1942 ✔️ (8 अगस्त)
C) 1919
D) 1947
5. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
A) ग्वालियर
B) कानपुर
C) वाराणसी ✔️
D) झाँसी
6. 'जय हिंद' नारा किसने दिया था?
A) महात्मा गांधी
B) सुभाष चंद्र बोस ✔️ (1941)
C) भगत सिंह
D) चंद्रशेखर आज़ाद
7. 1857 की क्रांति को किस नाम से जाना जाता है?
A) सैन्य विद्रोह
B) ब्रिटिश विरोध
C) भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ✔️
D) जन क्रांति
8. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
A) पंडित नेहरू
B) डॉ. अम्बेडकर
C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ✔️
D) मौलाना आज़ाद
9. भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
A) 26 जनवरी 1949
B) 26 जनवरी 1950 ✔️
C) 15 अगस्त 1947
D) 26 नवंबर 1949
10. राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष ✔️
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
11. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष ✔️
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
12. भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं?
A) 10
B) 12 ✔️
C) 11
D) 9
13. सतलुज नदी किसकी सहायक नदी है?
A) यमुना
B) सिंधु ✔️
C) गंगा
D) ब्रह्मपुत्र
14. नर्मदा नदी किस सागर में गिरती है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) अरब सागर ✔️
C) लाल सागर
D) काला सागर
15. भारत में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन किस राज्य में होता है?
A) महाराष्ट्र
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश ✔️
D) बिहार
16. थार मरुस्थल किस राज्य में स्थित है?
A) गुजरात
B) राजस्थान ✔️
C) पंजाब
D) हरियाणा
17. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
A) 7
B) 8 ✔️
C) 6
D) 9
18. कौन-सा राज्य म्यांमार से सीमा साझा नहीं करता है?
A) मिजोरम
B) नागालैंड
C) सिक्किम ✔️
D) अरुणाचल प्रदेश
19. सिक्किम किन देशों के साथ सीमा साझा करता है?
A) भूटान, चीन और नेपाल ✔️
B) म्यांमार, तिब्बत और नेपाल
C) चीन, बांग्लादेश और नेपाल
D) नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार
20. चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
A) तमिलनाडु
B) केरल ✔️
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश
No comments:
Post a Comment