हिंद सेवा समिति की ओर से एक भव्य राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ज़रूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवक श्री नैडी जी उपस्थित हुए, जिन्होंने अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया।
नैडी जी का प्रेरणादायक सहयोग
श्री नैडी जी ने अपने उद्बोधन में कहा, "मैं और मेरा परिवार हमेशा ज़रूरतमंदों के लिए मददगार रहेंगे। मानव सेवा ही सच्ची पूजा है।" उन्होंने ₹5100/- का योगदान देकर हिंद सेवा समिति के कार्यों को बल दिया। उनके इस समर्पण की सभी ने सराहना की।
सम्मान और सहभागिता
समिति के प्रधान श्री सुनील शर्मा जी ने नैडी जी का मोती की माला और चुनरी से सम्मान किया। इस अवसर पर कई सम्माननीय लोग उपस्थित रहे: रजत महिंदरु, के. बी. श्रीधर, बस्ती ब्राह्मण समाज के प्रधान विपन शर्मा, एडवोकेट युवराज शर्मा, युवा नेता यश पहलवान, महिंदरपाल शर्मा, गौतम खोसला, सुभाष सुद, शम्मी कनोजिया, राजेश शर्मा, प्रिंस शर्मा, डॉ. रामेश कंबोज, विनोद शर्मा इत्यादि।
हिंद सेवा समिति का यह आयोजन मानवीय मूल्यों, समाज सेवा और एकजुटता की जीवंत मिसाल बना। नैडी जी जैसे प्रेरणास्रोतों से हमें सीखने को मिलता है कि एक छोटा सा प्रयास भी किसी की जिंदगी बदल सकता है।
No comments:
Post a Comment