जालंधर, 11 मई : जालंधर जिले में इस साल गेहूं खरीद का सीजन बेहद सफलतापूर्वक चल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों के चलते अब तक 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गेहूं की बंपर फसल हुई है। जिले की मंडियों में अब तक 5,07,656 मीट्रिक टन गेहूं आया है, जिसमें से लगभग पूरी मात्रा की खरीद पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सरकारी एजेंसियों ने मिलकर यह खरीद की है:
- पनग्रेन: 1,65,845 मीट्रिक टन
- मार्कफेड: 1,37,181 मीट्रिक टन
- पनसप: 1,15,135 मीट्रिक टन
- पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन: 56,941 मीट्रिक टन
- FCI: 27,618 मीट्रिक टन
- निजी व्यापारी: 4,892 मीट्रिक टन
अब तक किसानों को 1209 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और लिफ्टिंग प्रक्रिया भी तेज़ी से की जा रही है।
इस बार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 79 स्थायी मंडियों के साथ-साथ 23 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है, जहाँ किसानों और मजदूरों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
किसानों ने सरकार का आभार जताया, उन्होंने कहा कि इस बार खरीद प्रक्रिया आसान और पारदर्शी रही, जिससे उन्हें फसल का उचित दाम समय पर मिला।
No comments:
Post a Comment