अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे आदि) की तैयारी कर रहे हैं, तो यह क्विज जरूर हल करें!
1. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्वारा कौन-सा ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
A) 55वां
B) 56वां
C) 57वां
D) 58वां ✅
2. ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 15 मई
B) 17 मई ✅
C) 18 मई
D) 20 मई
3. भारत का पहला मानवयुक्त डीप ओशन मिशन किस वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जाएगा?
A) 2025
B) 2026 ✅
C) 2027
D) 2028
4. 2024-25 में जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ में टॉप राज्य कौन-सा है?
A) गुजरात
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र ✅
D) तमिलनाडु
5. 12 दिवसीय ‘सरस्वती पुष्करालु’ हाल ही में कहां शुरू हुआ है?
A) आंध्र प्रदेश
B) तेलंगाना ✅
C) कर्नाटक
D) पंजाब
6. ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ हाल ही में किस तारीख को मनाया गया है?
A) 15 मई
B) 16 मई ✅
C) 17 मई
D) 18 मई
7. भारत-यूरोपीय संघ ने समुद्री प्रदूषण और हरित हाइड्रोजन पर कितने करोड़ रुपये की संयुक्त रिसर्च पहल शुरू की है?
A) ₹250 करोड़
B) ₹300 करोड़
C) ₹320 करोड़
D) ₹346 करोड़ ✅
8. हाल ही में सिक्किम राज्य का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
A) 49वां
B) 50वां ✅
C) 51वां
D) 52वां
9. समुद्री जल को पीने लायक बनाने के लिए उच्च दबाव वाली पॉलिमर झिल्ली किसने विकसित की है?
A) ISRO
B) BARC
C) DRDO ✅
D) CSIR
10. हाल ही में ‘समावेशी भारत शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया है?
A) मुंबई
B) हैदराबाद
C) नई दिल्ली ✅
D) बेंगलुरु
11. डेनमार्क का ई-मेथनॉल प्लांट हर साल लगभग कितनी मात्रा में ई-मेथनॉल बनाएगा?
A) 30,000 टन
B) 35,000 टन
C) 40,000 टन
D) 42,000 टन ✅
12. भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक किस राज्य में शुरू किया गया है?
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) छत्तीसगढ़ ✅
D) उत्तर प्रदेश
13. हाल ही में स्वीडन में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
A) अजय मित्तल
B) संजय वर्मा
C) अनुराग भूषण ✅
D) राजेश कुमार
14. ग्लोबल परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स 2025 में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
A) चीन
B) अमेरिका
C) जर्मनी
D) भारत ✅
15. हाल ही में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' किस राज्य में आयोजित किए गए हैं?
A) ओडिशा
B) बिहार ✅
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तराखंड
No comments:
Post a Comment