जालंधर (ग्रामीण), 14 मई – पंजाब में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना बिलगा के अंतर्गत संगोवाल मंड क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने 8000 लीटर लाहण और 82500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस विशेष ऑपरेशन का नेतृत्व सीनियर पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह विरक (PPS) के निर्देशन में किया गया। कार्रवाई में उप पुलिस कप्तान सरवन सिंह बल्ल (PPS) और पुलिस कप्तान इन्वेस्टिगेशन सरबजीत राय (PPS) के साथ-साथ थाना फिल्लौर, गुराया और बिलगा की टीमें शामिल थीं।
पकड़े गए आरोपी:
-
कुलदीप सिंह, पुत्र जोगिंदर सिंह
-
महिंदर सिंह, पुत्र शिंगारा सिंह
-
लाडी, पुत्र रेशम सिंह
-
मंदी, पुत्र पाला सिंह(सभी निवासी – पिंड संगोवाल, थाना बिलगा)
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर संगोवाल के नदी किनारे इलाकों में तलाशी के दौरान ये सफलता मिली। 8000 लीटर लाहण (शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री) और 82500 मिलीलीटर तैयार अवैध शराब मौके से जब्त की गई।
पुलिस का बयान:
उप कप्तान सरवन सिंह बल्ल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह कार्रवाई पंजाब में अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। पुलिस इन मामलों की गहराई से जांच कर रही है कि यह शराब कहाँ सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment