जालंधर, 14 जनवरी: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। जिला प्रशासन की पहल पर डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट एंड स्किल डेवलपमेंट ब्यूरो, जालंधर द्वारा फरवरी 2026 से ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही हैं।
डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि इन कोचिंग क्लासेस में उम्मीदवारों को Bank PO (Probationary Officer) और SSC Income Tax & Excise Inspector जैसी हाई प्रोफाइल सरकारी नौकरियों की फेस-टू-फेस परीक्षा की एक्सपर्ट तैयारी करवाई जाएगी।
लड़कियों के लिए 100% फ्री कोचिंग
इस योजना के तहत लड़कियों को बिल्कुल मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, जबकि लड़कों से नाममात्र फीस ली जाएगी, ताकि हर वर्ग के युवा सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकें।
एडमिशन टेस्ट से होगा चयन
कोचिंग में दाखिला एडमिशन टेस्ट के आधार पर होगा। सभी क्लासेस अंबेडकर भवन, जालंधर में संचालित की जाएंगी।
अभी करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
🔗 https://forms.gle/4qz2XMLDVZnqZj4A8
युवाओं से अपील
नीलम महे ने युवाओं से अपील की कि वे इस फ्री सरकारी कोचिंग स्कीम में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें और बैंकिंग, SSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अपने सपनों की नौकरी पाएं।
संपर्क जानकारी
📞 हेल्पलाइन: 90569-20100

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें