जालंधर, 17 मई: पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के क्षेत्रीय कार्यालय-1, जालंधर ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में एक खास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि इससे निपटने के उपायों पर भी विचार साझा किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्सियन संदीप कुमार ने इस साल की थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण से मुकाबला' पर बोलते हुए कहा कि हमें युवा पीढ़ी को इसके दुष्प्रभाव और समाधान के बारे में शिक्षित करना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पर्यावरण योद्धा बनें और एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को अपनी दिनचर्या से हटाएं।
प्रभावशाली पहल और भाषण:
-
एसडीओ मनविंदर सिंह हुंदल ने विद्यार्थियों को 4R (Refuse, Reduce, Reuse, Recycle) के नियमों के महत्व को बताया।
-
उन्होंने सुझाव दिए कि प्लास्टिक की थैलियों, स्ट्रॉ और डिस्पोजेबल आइटम्स की बजाय कपड़े के बैग और स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करें।
-
एस.डी.ओ. मनराज सिंह रंधावा और जे.ई. हरप्रीत सिंह बल ने बोर्ड की भूमिका और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में चल रही पहलों की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment